उरंश्या किताब क्या है ?
उरंश्या किताब
THE URANTIA BOOK
प्रिय मित्र,
इस प्रकार का एक किताब के बारे में आप लोग सुने नहीं होंगे.
अगर आप सिर्फ हिंदी ही पढ़ सकते है तो इस किताब को अभी समझने का और पढ़ना मुश्किल होगा.
मगर आप इंग्लिश अच्छी तरह पढ़ सकते और समझ सकते है तो इसके बारे में और समझना आपकेलिए आसान है.
इस किताब के बारे में सब कुच्छ इस वेब साईट के पन्नों में लिखा हुआ है.
लेकिन एक प्रतिशत और उसे ही कम लोग इसे पढ़ने का कोशिश करेगा.
जिन लोगों में आत्मिक ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता नहीं है उन लोगों केलिए इसका ज्ञान अरोचक हो सकता है.
जिसका बुद्धि विज्ञानं और विश्व के अन्य रहस्यमय कार्यों के प्रति खोज करने का क्षमता का है उसके लिए ये किताब जरूर पढ़ने का है.
ये किताब मानव रचयित नहीं है.
लेकिन मेरा ऐसा बोलना आप के लिए अरोचक हो सकता है.
हम सब एक परम आत्मिक शक्ति जिसे हम परमात्मा कहते है उन पर विशास तो करते ही है, लेकिन ज्यादा उस के बारे में जानते नहीं है.
इस किताब में ये सब कुच्छ लिखा हुआ है.
मनुष्य के जीवन की लक्ष्य क्या है ?
पुन: पुन: हमारे जन्म होते रहेगा ? अगर होगा तो कैसे और क्यों ?
इस धरती में जीवन कैसे और कब हुई ?
हमारे धरती के अलावा और कहां कहां इस प्रकार के दुनिया होंगे ?
आज कल विज्ञानं के अनेक प्रकार के खोज वैज्ञानिक करते रहते हैं. ये सब आत्मिक जीवन से हमें अलग सोचने के कारण हो रहे है क्या ?
ये किताब में ये सब का उत्तर है.
२२०० पन्नों में ये सब लिखा हुआ है.
इसे पढ़ने और समझने में आपका इस जनम का आयु कम होगा.
लेकिन अगर आप का अंतर आत्मन आप को ये किताब पढ़ने का इशारा करते है तो इसे जरूर पढियेगा .
जैसे जैसे इसके रहस्यों को आप समझने लगेंगे, आप एक नया व्यक्तित्व बन जा सकते है.
लेकिन ये निश्चय करने का अधिकार पूरा आप का ही है.
आपका मित्र
राजन सी मैथ्यू
[RAJAN C MATHEW]